अब दिन और रात पृथ्वी के घूमने से नहीं होते, मशीनों के घूमने से होते हैं
- poemsindia
- Jul 28, 2021
- 1 min read
उद्योगपतियों ने सूरज को आकाश से निकालकर अपने कारखानों में लगा लिया है। चांद अब, कारखानों की शिफ्ट, के हिसाब से आता जाता है। तारे बस प्रतीक्षा करते रहते हैं। शिफ्ट खत्म होने की। सुबह, कोयल की कूक, गोरैया के चहकने, से नहीं होती, सुबह मशीनों के चीखने से होती है। शाम, मंदिरों की घंटियों, मस्जिदों की नमाज, से नहीं होती, शाम होती है कारखाने की घंटी के बजने से, लाउडस्पीकर पर “शिफ्ट समाप्त” कहने से होती है। अब दिन और रात, पृथ्वी के घूमने से नहीं होते, मशीनों के घूमने से होते हैं।
Comments